विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत आती गुरु हुआ जंगल पहाड़ों से घिरा ग्राम कोरगी में चल रहे वैदिक अनुष्ठान का नौवां दिन बुधवार को पूरा हो गया।पूजा समिति के संयोजक मथुरा सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह हवन पूजन के बाद भंडारा का कार्यक्रम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि नौ दिवसीय अनुष्ठान में आचार्य पं अरविन्द दूबे एवं विवेकानंद मिश्रा के अगुवाई में नित्य श्री दुर्गा सप्तशती, रामरक्षा स्तोत्रम्, विष्णु सहस्रनाम आदि पाठ के साथ साथ विधिवत पूजा पाठ संपन्न हो गया।कनहर, मलिया और लौवा नदी के संगम क्षेत्र में स्थित पहाड़ी की चोटी से गूंज रहे वेदमंत्रों की ध्वनि से इस दौरान पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।इस मौके पर राजेन्द्र मौर्या, बिफन भगत, शंभूनाथ मौर्या, राजकिशोर, सुशील गुप्ता, श्याम नारायण, अशोक कुमार, महेंद्र कुशवाहा, कैलाश आदि उपस्थित रहे।