सोनभद्र: चोपन-चुनार रेल मार्ग पर स्थित रॉबर्ट्सगंज क्रॉसिंग पर लंबे समय से चली आ रही रेलवे ओवरब्रिज की मांग जल्द पूरी होने जा रही है. लगभग 52 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.
इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है. रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर लगने वाले जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी. विशेषकर व्यस्त समय में यहां लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग जाती थीं. एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी जाम में फंसना पड़ता था.
क्या है समस्या?
चोपन-चुनार रेल मार्ग का विद्युतीकरण होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. लगातार ट्रेनों के आवागमन के कारण रॉबर्ट्सगंज क्रॉसिंग पर गेट नंबर 37 अक्सर बंद रहता है. जिसके कारण यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
क्यों है जरूरी ओवरब्रिज?
यातायात की सुविधा: ओवरब्रिज बनने से यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
आपातकालीन सेवाएं: एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
विकास: ओवरब्रिज क्षेत्र के विकास में भी योगदान देगा.
कब शुरू होगा निर्माण कार्य?
रेलवे प्रशासन ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और मिट्टी परीक्षण का काम भी शुरू हो गया है. मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय निवासी अमलेश सोनकर ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज बनने से लोगों को काफी फायदा होगा. विशेषकर एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के लिए यह एक वरदान साबित होगा.
30 ट्रेनों का संचालन
शासन ने 2 साल पहले मिर्जापुर के कलवारी में घोरावल रॉबर्ट्सगंज होते हुए खलियारी तक के मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित किया है. चोपन-चुनार रेल मार्ग पर वर्तमान में यात्री ट्रेन एवं मालगाड़ी को लेकर करीब 30 ट्रेनों का संचालन हो रहा है.
Tags: Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 11:44 IST