चोपन (मनोज चौबे)
– प्रथम दिवस वेलकम बैच लगा कर बच्चों का किया गया स्वागत
चोपन। नन्हे मुन्ने बच्चों हेतु गर्मियों की छुट्टियां उबाऊ न बने और इस अवधि में बच्चे मौज मस्ती के साथ कुछ बेहतर सीख सकें।इसी अभिनव सोच को साकार करते हुए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चोपन में 21 दिवसीय समर कैम्प मस्ती की पाठशाला का संचालन शुरू किया गया है। इसका शुभारंभ गुरुद्वारा पब्लिक स्कूल की यशस्वी प्रधानाचार्या रचना सूद ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया और इसे बच्चों के लिए प्रेरणादायी बताया।इस अवसर पर मस्ती की पाठशाला की संचालिका बी एड की छात्रा कु. प्रिया भाटिया ने कहा कि गत वर्ष गीष्मावकाश और शीतकालीन अवकाश में लगायी गई कार्य शाला में बच्चों एवं अभिभावकों ने जो स्नेह सहयोग दिया था उसी से प्रेरित होकर इस सत्र में भी कार्यशाला शुरू की गई है जिसे लेकर नन्हे मुन्ने बच्चे काफी उत्साहित हैं।एक अभिभावक ने कहा कि इन छुट्टियों में बच्चे इस कैम्प में शामिल होने हेतु अपने नाना नानी के घर जाने तक तैयार नहीं हैं।प्रथम दिवस में कैम्प मानीटर कु. प्रिया ने कार्यशाला में शामिल सभी बच्चों का बैच लगा कर स्वागत किया।प्रयास सामाजिक सेवा समिति की महिला शाखा की अमिता भाटिया ने सभी बच्चों एवं उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया और यह उम्मीद जताई की 21 दिवसीय इस आयोजन में बच्चे कुछ नया और बेहतर सीख सकेंगे।शाम 5 से 7 बजे तक प्रतिदिन संचालित इस कैम्प का समापन 11 जून 2024 को होगा।