घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है।बुधवार को स्थानीय वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय ने एक हाईवा को अवैध खनन और परिवहन के चलते सीज कर दिया गया।बताते चलें कि अवैध परिवहन और खनन के लिए घोरावल क्षेत्र सेफ जोन बना हुआ है।सोन नदी से बालू खनन कर ऊंचे दामों पर बिक्री कर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।इस धंधे में रसूखदारों की ऊंची पहुंच के चलते अवैध खनन और परिवहन पर स्थानीय प्रशासन लगाम लगाने में सक्षम नही दिख रहा।कभी कभार एक दो गाड़ियों को पकड़कर संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही कर खाना पूर्ति की जाती रही है।सूत्रों की माने तो बर्दिया घाटी से मध्य प्रदेश से बालू और गिट्टी का ओवर लोडिंग और अवैध खनन से तार जुड़े हुए हैं।इसी तरह शिल्पी से अवैध बालू खनन कर क्षेत्र में बेचा जा रहा है।फिलहाल बुधवार को की गई कार्यवाही से अवैध खनन और परिवहन कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घोरावल शिल्पी मार्ग पर दीवा गांव के पास घेरे बंदी कर बुधवार की 3 बजे भोर में नाकाबंदी कर टीपर को पकड़ा गया।जिसे वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर लेकर मय बालू सीज कर दिया गया।वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि करीब ढाई बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक टीपर शिल्पी से अवैध बालू खनन कर अवैध परिवहन कर घोरावल की तरफ जा रहा है।जिस पर टीम गठित कर बुधवार की भोर में घेरे बंदी कर दीवा गांव के पास टीपर को पकड़ा गया। वाहन को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की का रही है।