घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव में बुधवार को खेत में 6 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और रिट्ठी बंधा जलाशय में छोड़ दिया।वन विभाग के अनुसार मझिगवां मिश्र गांव में आवासीय बस्ती में खाली पड़े खेत में एक मगरमच्छ घुस गया।बुधवार सुबह लगभग 9:00 बजे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को दया मिश्रा के घर के पास खेत में देखा तो मौके पर मगरमच्छ देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।ग्रामीणों ने मगरमच्छ मिलने की सूचनान फोन पर वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद के निर्देश पर वन दारोगा वन दारोगा राजन मिश्र, वन दारोगा अमलेश यादव, ओमप्रकाश विश्वकर्मा और ओमप्रकाश पाल की टीम मौके पर पहुंची।करीब डेढ़ घंटे तक प्रयास के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और गाड़ी पर लादकर मगरमच्छ को रिट्ठी बंधा ले गए।वन विभाग की टीम ने रिट्ठी बंधा जलाशय में मगरमच्छ को सुरक्षित छोड़ दिया।वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि मझिगवां मिश्र गांव में पकड़ा गया मगरमच्छ नर है, जिसकी लंबाई करीब 6 फीट है।मगरमच्छ को रिट्ठी बंधा जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।उन्होंने कहा कि नदी तालाब सूखने से उसमें प्रवास करने वाले मगरमच्छ पानी की तलाश में ग्रामीण इलाकों में जा सकते हैं इसलिए लोग सतर्क होकर रहें।