म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड के सुपाचुआ और नवाटोला ग्राम पंचायतों की सीमा पर नवाटोला चौराहे पर स्थित खराब पड़े सोलर वाटर पंप के न बनाए जाने से क्षुब्ध होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द सोलर वाटर पंप के मरम्मत की मांग की।पंप न बनने की दशा में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।म्योरपुर विकास खंड के सुपाचुआ और नवाटोला ग्राम पंचायतों की सीमा पर नवाटोला चौराहे पर स्थित खराब पड़े सोलर वाटर पंप के न बनाए जाने से क्षुब्ध होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।ग्रामीणों का कहना था कि काफी समय से सोलर वाटर पंप खराब है।इसके वजह से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, लोग काफी दूर जाकर पानी ला रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि पंप ठीक न होने से राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है।इससे पूर्व सोलर पंप ठीक होने के कारण लोगों को पेयजल मिल जाता था।उन्होंने कहा कि कई बार जिम्मेदारों से कहा भी गया, लेकिन अभी तक सोलर वाटर पंप की मरम्मत नहीं हो सकती है।ग्रामीण राजेंद्र केसरी, राजू, जवाहर, गोपीचंद गुप्ता, राजकुमारी, लखन, कमला कुमारी, रामस्वरूप आदि ने प्रदर्शन के दौरान जल्द सोलर वाटर पंप के मरम्मत की मांग की।उन्होंने पंप ठीक न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है