ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। हज समिति द्वारा हज 2024 को जाने वाले सभी आजमीन-ए-हज का टीकाकरण करने व पोलियो की खुराक देने के लिए नगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के इस्लामिया गौसिया मदरसा में मंगलवार को कैंप का आयोजन किया गया।कैम्प में सफर-ए-हज पर जाने वाले सभी जायरीनों का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण किया गया। इस दौरान टीकाकरण कैंप में जनपद से 24 लोग मुक़द्दस सफर-ए-हज पर जाने वाले जायरीन पहुंचे।जिसमें से 6 जायरीन ओबरा के थे।वैक्सीनेशन के लिए जिले से डा. गिरधारी लाल एवं डॉ आलोक सहाय चिकित्साधिकारी, नगरीय प्रआ.स्वा.केन्द्र ओबरा के नेतृत्व में आजमीन-ए-हज के टीकाकरण के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें मो नसीम शाह कार्यालय चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र, फार्मासिस्ट विजय कुमार सिंह, फार्मासिस्ट हेमंत शर्मा, एनम सीमा ओबरा व वार्ड ब्वाय संजय कुमार आदि द्वारा टीकाकरण कर पोलियो की खुराक दी गई। चिकित्सकीय टीम द्वारा हर जायरीनों का ब्लड प्रेशर व शुगर आदि की जांच की गई।उसके बाद प्रमाण पत्र दिया गया।हज प्रशिक्षक मुहम्मद तलहा व मास्टर हज प्रशिक्षक मुहम्मद आरिफ ने सभी जायरीनों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हज के दौरान पढ़ी जाने वाली दुआएं याद कर लें।हूजूम से अपनी और अपने साथियों की रकम और समानों की हिफाजत करें।उन्होंने कहा कि लिफ्ट व आटोमेटिक सीढ़ियों पर चढ़ना सीख ले।यूपी हज समिति के सदस्य एडवोकेट अमानुल्लाह अंसारी व हज प्रशिक्षक मिर्जापुर मौ. नज़्म अली खान ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में बताया।वहीं ओबरा जामा मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद असलम व इंतजामिया कमेटी के सचिव राज अली अंसारी और नयाब सदर मोहम्मद अली ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी सहयोग किया।इस मौके पर इंतजामिया कमेटी के सदर हुसैन वहीदी, उप सचिव अली शेर, मोहम्मद फिरोज, मुर्तजा सिद्दीकी, हाफिज मसलूदीन, इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रियाज़ अहमद, फरहद अहमद, सोनभद्र से हिदायतुल्लाह खां, खुर्शीद आलम, सैयद आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के देख रेख में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।