रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा रीप्रिज़्म के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने विनिर्माण को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।इसी क्रम में संस्थान के ग्रामीण विकास विभाग (सी.एस.आर) द्वारा आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, म्योरपुर में आजीविका संवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर हिण्डाल्को, रेणुकूट के मुखिया एन. नागेश, एल्युमिना प्लांट हेड एन.एन. रॉय, स्मेल्टर प्लांट हेड जे.पी. नायक, वित्त एंव वाणिज्य प्रमुख उज्जल केश, सी.एस.आर. प्रमुख अविजित, प्रोजेक्ट हेड राजेश कपूर, प्रोजेक्ट विभाग के तापस चैधरी, सुरक्षा प्रमुख कर्नल (से.नि.) रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रारम्भ में एन. नागेश द्वारा विधिवत पॉलीहाऊस का शुभारंभ किया गया।पॉलीहाऊस, उद्यानिकी विषय पर आधारित नवीनतम प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित है जिसमें उन्नत तकनीक का प्रयोग करते हुए गैर मौसमी फल एवं सब्ज़ियों के उत्पादन हेतु कृषकों को प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा।पॉलीहाऊस में स्वचालित वातानुकुलन प्रणाली का प्रयोग किया गया है जिसमें हाइड्रोफोनिक कृषि, ग्रो-बैग द्वारा जैविक खेती तथा टपक पद्धति द्वारा सिंचाई आदि का प्रषिक्षण कृषकों को दिया जायेगा।कृषि के इस क्षेत्र में हिण्डाल्को सी.एस.आर. का यह एक अनूठा पहल है।तत्पष्चात् कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कौशल विकास प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित वार्षिक कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसके अंतर्गत हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विगत वर्ष 447 प्रशिक्षुओं को कम्प्यूटर, हैण्डीक्राफ्ट, ब्यूटी पार्लर एवं टेलरिंग आदि विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं इस वर्ष नये सत्र में 211 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न ट्रेड में अपना नामांकन दर्ज कराया है।कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विगत वर्ष के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा साथ ही कम्प्यूटर, हैण्डीक्राफ्ट, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग आदि विषय के सभी नवप्रवेषी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण किट एवं टेलरिंग प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किया गया।इस अवसर पर एन. नागेश ने कहा कि हमारा संस्थान समुदाय के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। लआजीविका संवर्धन के क्षेत्र में सी.एस.आर. द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण एवं महिलाओं में उद्यमिता विकास द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है।उन्होने कहा कि प्रशिक्षण में 90 प्रतिशत से भी अधिक महिलाओं की भागीदारी समाज में महिला सशक्तिकरण को और अधिक सुदृढ़ करेगा।भविष्य में भी हिण्डाल्को द्वारा इस क्षेत्र में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान किया जायेगा।अंत में रीप्रिज़्म के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के सभी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।