बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी सैकड़ों गांवों में चौबीस घण्टे से आपुर्ती न मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।विकास खण्ड बभनी में बिजली विभाग सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है अट्ठारह घण्टे के बजाय आठ घण्टे में नियमित आपुर्ती विभाग नहीं दे पा रहख है।क्षेत्र के बभनी चपकी, डूबा, असनहर, चौना, चैनपुर चकसानी सहित सैकड़ों गांवों की चरमराई विद्युत व्यवस्था से नाराज़ ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर बभनी सब स्टेशन पर पहुंच कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।ग्रामीण रविशंकर, मिथलेश कुमार, प्रहलाद गुप्ता, असलम, वशिष्ट गुपता अजीत शर्मा, राजाबाबू, अरविंद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, शंकर ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग आपुर्ती देने में मनमानी कर रहा है जिस कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं।धीरे धीरे ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग नहीं चेता तो बड़ा आन्दोलन करने को विवश होंगे।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।