बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर किया स्वागत
बभनी। विकास खंड बभनी के परिषदीय विद्यालयों के 10 छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल हुए।जिसमें कम्पोजिट विद्यालय इकदीरी के छात्र ने जिले में पांचवें स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।प्रधानाध्यापक इन्द्रकान्त त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों के सफलता पर विद्यालय परिवार गदगद हैं।विकास खंड बभनी के कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी और चौंना के 10 छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल हुए।विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों को विद्यालय में मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया।कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी के दयाशंकर ने 133, सूरज ने 124, राधिका ने 110, रुपा ने 102, पिंकी ने 90, रागिनी ने 90 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल हुए।वहीं कम्पोजिट विद्यालय चौना के रामबाबू ने 100, कुमारी खुशी ने 128, अंजली ने 78, राज प्रकाश ने 49 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल हुए।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक इन्द्रकान्त त्रिपाठी, अध्यापक मोहम्मद आरिफ, शिवकुमार, मोहम्मद जावेद, देवेन्द्र कुमार, शिक्षा मित्र शकुंतला देवी, अनुदेशक संतोष कुमार यादव, यशवंत गुप्ता सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
खण्ड शिक्षा धिकारी बभनी प्रेम शंकर राम ने कम्पोजिट विद्यालय चौना और इकदीरी के शिक्षकों और बच्चों को बधाई दी ।वहीं इकदीरी के छात्र जिले में पांचवें रैंक आने पर विद्यालय परिवार को बधाई दी है ।