बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत नव वर्ष प्रतिपदा से हो रही है।इसके साथ कई सहयोग जुड़े हुए हैं जिनका पौराणिक और धार्मिक महत्व है।सर्व हिंदू समाज ने इस अवसर पर सेवाकुंज आश्रम से विशाल शोभायात्रा निकाली।नवरात्र के पहले दिन हिंदू समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान विशेष झांकियों और गाजे-बाजे के साथ लोग शामिल हुए।शोभायात्रा में जहां हजारों की संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ झूमते नजर आये।वहीं जय श्री राम जय हनुमान के नारे से समूचा गांव गली गुंजायमान रहा।पुलिस बल चौक चौराहो पर तैनात रहा।चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के आगमन पर सर्व हिंदू समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली।भगवा ध्वज और आकर्षक झांकियों के साथ बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए।भजन कीर्तन करते हुए लोगों ने क्षेत्र भ्रमण किया।शोभा यात्रा का समापन बभनी कस्बे में भारत माता तथा प्रभु श्रीराम की आरती के साथ किया गया। संयोजक कृष्ण गोपाल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर पहले से ही विशेष रूप से तैयारी की जा रही थी।क्षेत्र में अनेक स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया गया।सर्व हिंदू समाज के इस आयोजन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पुलिस ने आवागमन को सुरक्षा व्यवस्था भी की।निकाली गई शोभायात्रा क्षेत्र भ्रमण करते हुए बभनी कस्बे में पहुंची जहां भारत माता और श्री राम की आरती के बाद समापन हुआ।इसके माध्यम से सभी के कल्याण की कामना की गई।यह नजारा अपने आप में अद्भुत रहा जिसकी क्षेत्र वासियों ने खूब सराहना की।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के दिन एक विशेष तैयारियां की गई हैं।जिसमें 9 दिनों तक भक्त पूजा-पाठ में डूबे रहेंगे।इस मौके पर काशी प्रांत के वौधिक श्यामजी, बाबा कुंदनदास, दीपनारायण सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, कृष्ण गोपाल, रामकुमार यादव, सूर्यकांत, रविशंकर, सुनील कुमार, उत्कर्ष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।