नई दिल्ली. दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके कारण अब 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. अब इन छात्रों के लिए भी ऑनलाइन क्लास आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी सभी कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्देश दिया गया है. प्रदूषण की हालत को देखते हुए ये ऑनलाइन क्लास कल से 23 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी.
डीयू की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 25 नवंबर यानी सोमवार से एक बार फिर से फिजिकल मोड में क्लासेज आयोजित की जाएंगी. यूनिवर्सिटी ने बताया कि इस दौरान पड़ने वाला एग्जाम का शेड्यूल नहीं बदलेगा. यानी अगर किसी छात्र की परीक्षा है या इंटरव्यू है तो उसके लिए उन्हें जाना होगा.
नोएडा और गाजियाबाद में भी 12वीं तक ऑनलाइन क्लास
वहीं नोएडा और गाजियाबाद में 12 क्लास तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया गया है. नोएडा के डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 23 नवंबर तक सभी के लिए ऑनलाइन क्लास चलेंगी. वहीं 23 नवंबर के बाद हालात को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. शाम 6 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 495 पर पहुंच गया. यहां आनंद विहार, इंडिया गेट, द्वारका, रोहिणी, नेहरू नगर और नॉर्थ कैंपस में एक्यूआई तो 500 के आंकड़े को पार कर गया.
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती
दरअसल दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 12 th तक फिजिकल क्लास भी बंद करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास चलाई जाए.
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार रात बताया कि दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए भी अब ऑनलाइन क्लास ही आयोजित की जाएंगी. इससे पहले वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों को बंद कर दिया गया था. हालांकि दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े छात्रों के लिए स्कूल खुले रखे गए थे. हालांकि अब मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन क्लास आयोजित करने का निर्देश दिया है.
Tags: Delhi AQI, Delhi University
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 23:25 IST