सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मेडिकल कॉलेज द्वारा फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए पूरा खाता तैयार कर लिया गया है. इस प्रोग्राम के तहत मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस छात्र और डॉक्टर मिलकर गांव में शिविर लगाएंगे और चिकित्सीय जांच करेंगे. फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम से उन परिवारों को गोद लिया जाएगा जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इस प्रोग्राम के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य का बेहतर इलाज करने का प्रयास किया जाएगा.
एनएमसी और क्यू सीआई ने बनाई है व्यवस्था
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज और डॉक्टर के बीच विवाद से निपटने और मरीज के स्वास्थ्य की बेहतरीन देखभाल के लिए क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया तथा नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक ऐसी व्यवस्था बनाई है जिसमें मरीजों तथा उनके परिवारों को गोद लेकर उनका इलाज किया जाएगा.
एनएमसी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने लोकल 18 से बातचीत दौरान बताया कि नेशनल मेडिकल कमिशन के स्वास्थ्य सर्वे रिपोर्ट 2024 के अनुसार इस बात का खुलासा हुआ है कि लोगों के अंदर कई बीमारियां जैसे बीपी, शुगर, खून की कमी और सांस से जुड़ी बीमारियां घर बनाकर बैठी हैं. ऐसे में फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत लोगों को गोद लेकर इलाज किया जाएगा.
आसपास के लोगों को मिलेगी वरीयता
इस प्रोग्राम के तहत मेडिकल कॉलेज संस्थान के आसपास रहने वाले गांव के लोगों को वरीयता दी जाएगी. इससे लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. डॉक्टर और एमबीबीएस छात्र शिविर लगाएंगे. इस दौरान छात्रों का अभ्यास और डॉक्टरों की शिक्षा की परख भी हो सकेगी.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 23:13 IST