आज 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हुई है और इस समय खरमास चल रहा है. इसकी वजह से शादी, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे. हालांकि नवरात्रि के मध्य में खरमास का समापन हो रहा है, लेकिन मई और जून में विवाह और गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है, जबकि अप्रैल में विवाह के लिए केवल 3 दिन ही शुभ मुहूर्त हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि खरमास कब खत्म हो रहा है? मई और जून में विवाह और गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त क्यों नहीं है? अप्रैल 2024 में विवाह के कितने मुहूर्त हैं?
कब खत्म हो रहा है खरमास 2024?
अप्रैल में लगा यह खरमास सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही खत्म होगा. मेष संक्रांति के प्रारंभ के साथ ही खरमास का समापन हो जाता है. इस साल सूर्य देव 13 अप्रैल दिन शनिवार को 09:15 पीएम पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. उस समय सूर्य की मेष संक्रांति होगी. 13 अप्रैल को रात 09:15 बजे से खरमास का समापन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: खरमास के साए में नवरात्रि के पांच दिन, ये 5 काम हैं वर्जित, जानें कब खत्म हो रहा खरमास, किस मंत्र का करें जाप
मई और जून में क्यों नहीं है विवाह और गृह प्रवेश मुहूर्त?
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 19 मिनट से शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है और वह 66 दिनों तक अस्त रहने के बाद 29 जून शनिवार को शाम 07 बजकर 52 मिनट पर उदित होगा. वहीं मांगलिक कार्यों के लिए कारक ग्रह गुरु यानी देवों के गुरु बृहस्पति 30 दिन के लिए अस्त होंगे. गुरु ग्रह 7 मई दिन मंगलवार को शाम 07 बजकर 36 मिनट पर अस्त हो रहे हैं. वे 6 जून गुरुवार के दिन प्रात: 04 बजकर 36 मिनट पर उदित होंगे.
शुभ कार्यों के लिए गुरु ग्रह का उदित अवस्था में रहना जरूरी है, वहीं शुक्र के उदित होने से सुख और समृद्धि बढ़ेगी, वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा. यदि शुक्र अस्त हो और उस समय विवाह होता है तो दांपत्य जीवन में कटुता आती है, जिससे रिश्ता टूट सकता है. इन दो बड़े ग्रहों के अस्त होने के कारण ही मई और जून में विवाह एवं गृह प्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: कब है मेष संक्रांति? जानें महा पुण्यकाल और स्नान-दान का मुहूर्त, शुरू होगा नया सौर वर्ष
अप्रैल 2024 में विवाह के लिए केवल 3 दिन ही शुभ
अप्रैल के महीने में विवाह के लिए केवल 3 दिन ही शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहा है. इस माह में 18, 19 और 20 अप्रैल को विवाह का मुहूर्त है. हालांकि जुलाई में 6 दिन विवाह के मुहूर्त हैं. 9, 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई शादी के लिए शुभ दिन है.
18 अप्रैल, दिन बृहस्पतिवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 12:44 एएम से 19 अप्रैल को 05:51 एएम तक, मघा नक्षत्र और एकादशी तिथि होगी.
19 अप्रैल, दिन शुक्रवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 05:51 एएम से 06:46 एएम तक
मघा नक्षत्र और एकादशी तिथि है.
20 अप्रैल, दिन शनिवार, शुभ विवाह मुहूर्त: दोपहर 02:04 पीएम से 21 अप्रैल को 02:48 एएम तक. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और द्वादशी एवं त्रयोदशी तिथि होगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 13:12 IST