चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 74/2024 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्त मेघे उर्फ लालमनी बैगा पुत्र गुपुत बैगा निवासी ग्राम लोहियाकुण्ड ग्राम पंचायत पनारी थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष को मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर तेलगुड़वा चौराहे के पास से समय प्रातः 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मेघे उर्फ लालमनी बैगा द्वारा अपने मड़ई (झोपडी) में छिपाकर रखे गये घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाडी बरामद कराया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। घटना के बारे में बताया गया कि अभियुक्त मेघे उर्फ लालमनी बैगा ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 08.04.2024 को समय करीब 03 बजे दिन में सीताराम बैगा के घर पर मड़ई में मृतक जगधरन बैगा, अभियुक्त से शराब पीने की बात को लेकर झगड़ा करने लगे जिससे अभियुक्त द्वारा सीताराम बैगा के घर में रखी गयी कुल्हाडी उठाकर मृतक को मारने के लिये उठा तो मृतक जगधरन अपनी जान बचान के लिए भागते हुए विनोद बैगा के घर की तरफ भागे किन्तु अभियुक्त द्वारा दौड़ाकर मृतक जगधरन को विनोद बैगा के घर के सामने ओसार में दरवाजे के बीचो बीच मृतक जगधरन बैगा की गर्दन पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक, व0उ0नि0 उमाशंकर यादव, हे0का0 सत्यप्रकाश मौर्या ,का0 संदीप पाल थाना चोपन शामिल रहे।