नई दिल्ली. भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इतिहास रच दिया है. सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया ओपन के मेंस डबल्स के फाइनल में मलेशिया के एरोन चिया-वुई यिक की जोड़ी को 21-17, 21-18 से हराकर खिताब जीता. इसके साथ ही सात्विक-चिराग की जोड़ी सुपर-1000 चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता और एशियाई चैम्पियन भारतीय जोड़ी को इस कड़े मुकाबले को जीतने में 43 मिनट का समय लगा. सात्विक-चिराग बीते साल सुपर-750 फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी थी.
एरोन चिया-वुई यिक की मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ इस मैच से पहले तक सात्वकि-चिराग की जोड़ी ने 7 मुकाबले गंवाए थे. इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहली बार सात्विक-चिराग ने मलेशियाई जोड़ी को हराया है. आरोन चिया और सोह वुई यिक की जोड़ी मेंस डबल्स की विश्व चैंपियन है.
इंडोनेशिया ओपन के फाइनल के पहले गेम की शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी ने लय पकड़ी और फिर ब्रेक से पहले 11-9 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपना दबदबा बनाए रखा और आसानी से पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में सात्विक-चिराग ने शानदार शुरुआत की, हालांकि मलेशियाई जोड़ी ने भी शानदार कमबैक किया. लेकिन, भारतीय जोड़ी ने आखिर तक दबाव को बेहतर तरीके से झेला और 21-18 से ये गेम अपने नाम करते हुए खिताब जीत लिया.
सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में कोरिया के मिन ह्युक कांग और सेउंग सेओ की जोड़ी को 17-21 21-19 21-18 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी.
.
Tags: Badminton, Chirag shetty, Satwiksairaj Rankireddy
FIRST PUBLISHED : June 18, 2023, 15:51 IST