नई दिल्ली. भारतीय फुटबॉल टीम ने फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फुटबॉल टीम को 1 करोड़ का कैश प्राइज देने का ऐलान किया है. भारत के लिए फाइनल में कप्तान सुनील छेत्री और लल्लियांजुआला छांगटे ने गोल दागे थे. हालांकि, भारतीय फुटबॉल टीम ने इस प्राइज मनी में से 20 लाख रुपये बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों को देने का फैसला लिया है.
इंटरकॉन्टिनेंटल कप का आयोजन ओडिशा में हुआ था. फाइनल के बाद हुई क्लोजिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “इस प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है. कड़े मुकाबले में भारत की जीत पर बधाई. हमारा इरादा ओडिशा में आगे भी ऐसे कई और फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने का है. हम ओडिशा और भारत में खेल के विकास का समर्थन करना जारी रखेंगे.”
Happiness Unfiltered 💙#BlueTigers 🐯 #INDLBN ⚔️ #HeroIntercontinentalCup 🏆 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/BekAabYDUj
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 18, 2023
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने टूर्नामेंट की सफल मेजबानी के लिए ओडिशा सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “हमारे पास इससे बेहतर वेन्यू और इंटरकांटिनेंटल कप का इससे बेहतर अंत नहीं हो सकता था. मैं भाग लेने वाली टीमों को सभी समर्थन और एक शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए ओडिशा सरकार को धन्यवाद देता हूं.”
भारतीय फुटबॉल टीम ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस 1 करोड़ की इनामी राशि में से 20 लाख रुपये बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए डोनेट करने का फैसला लिया है. भारतीय फुटबॉल टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ओडिशा सरकार के हम शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने टीम को कैश प्राइज देने का फैसला किया.
इस मैसेज में आगे लिखा है, “हमने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि इस राशि में से 20 लाख रुपये बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए हम देंगे. हमें पता है कि लोगों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह परिवारों को कठिन समय का सामना करने और इससे उबरने में मदद करने में अपनी छोटी सी भूमिका निभाएगा.”
.
Tags: Football, Indian Football Team, Sports news, Sunil chhetri
FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 12:28 IST