बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। शनिवार रात आँधी पानी के कहर से ग्रामीण इलाके के सैकड़ों गाँवों सहित एनटीपीसी रिहंद के आसपास की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी।जानकारी के अनुसार बीजपुर में सीआईएसएफ कालोनी के पास पेड़ गिरने के कारण बीजपुर बाजार पुनर्वास थाना सहित हजारों घरो में आपूर्ति की जा रही एनटीपीसी की बिजली बन्द हो गयी।वहीं पीपरी से आने वाली 33 केवीए मेनलाइन के कई पोल और तार टूट जाने से म्योरपुर कुंडाडीह, नधिरा, बभनी, बीजपुर में स्थापित 33/11 केवीए सबस्टेशन अंधेरे से पसर गया जिसके कारण सैकड़ो गाँवो की बिजली आपूर्ति बंद होते ही लोगों का जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया।रविवार को जानकारी लेने पर बताया गया कि म्योरपुर, बलियरी, नधिरा, सँवरा, सिंदूर, बंका मोड़, कुदरी, इंजानी, बीजपुर, जरहा सहित दर्जनों गाँवों में पोल टूट कर गिरने के कारण तो कहीं पेड़ गिरने से पोल और तार जमीनदोज हो गए हैं।बताया गया कि 11 केवीए की मेनलाइन का भी कई पोल टूट कर गिर गए हैं जिसके कारण बिजली आपूर्ति लगभग सौ गाँवो से अधिक की बन्द हो गयी है।बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण अधिकांश मोबाइल बन्द हो गए है तो इलाके में पेयजल की भारी किल्लत उतपन्न हो गयी है।एसएसओ नधिरा मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि पोल और तार दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है जहाँ से सूचना आ रही है वहाँ भी मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा बावजूद क्षति काफी हुई है।इतनी संख्या में एक दिन में पोल खड़ा करना सम्भव नही है, उम्मीद कम है कि रविवार शाम तक आपूर्ति बहाल हो पाए, प्रयास किया जा रहा है।पहले 33 केवीए फिर 11 केवीए उसके बाद ब्रांच लाइन के फाल्ट ठीक कराने के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकती है।इस बाबत अवर अभियंता लोकनाथ ने बताया कि कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, जल्द आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।