ऐप पर पढ़ें
Ayodhya News: अयोध्या में राम धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से बचाने के लिए उपाय ढूंढे जाने लगे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र रामपथ और भक्ति पथ के जमीन पर मैटिंग के साथ छांव के लिए खास तरह के टेंट लगाने की योजना है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े। रामनवमी मेले के पहले व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने का कार्य शुरू हो जाएगा।
गर्मी बढ़ने के साथ सूरज की तपिश रामभक्तों को परेशान करने लगी है। इस बड़ी समस्या को लेकर हिंदुस्तान ने 18 मार्च को ही राम पथ पर तेज धूप राम भक्तों को करने लगी परेशान शीर्षक के माध्यम से जिला प्रशासन को चेताया था। समस्या बढ़ने और दिन बीतने के साथ ही श्रद्धालुओं के बेहोश होने की जानकारियां सामने आने लगी। मामला गंभीर होते देख शुक्रवार को हनुमान गढ़ी अखाड़े के साधु -संत भी मुखर होकर सामने आ गए। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द यात्री सुविधाओं को देने की मांग उठाई।
हनुमानगढ़ी अखाड़े के प्रधान पुजारी रमेश दास कहते हैं कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी जा रहे हैं, लेकिन इन्हें व्यवस्थाएं समुचित नहीं मिल पा रही हैं जिससे उनकी तबीयत खराब हो रही है। दर्जनों की संख्या में श्री राम चिकित्सालय में श्रद्धालु जाकर इलाज करा रहे हैं। राम जन्मभूमि परिसर के प्रशासनिक सूत्रों की माने तो प्रथम चरण में रामपथ और भक्ति पथ पर दर्शन लाइन लगने की दूरी तक मैट्स बिछाए जाएंगे, धूप से बचने के लिए विशेष प्रकार के टेंट लगाने की योजना है। इस दूरी में वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
डॉक्टरों ने की श्रद्धालुओं से अपील खाली पेट न रहें
श्री राम चिकित्सालय के ओपीडी में मरीज को देखते हुए डॉ विवेक राय श्रद्धालुओं को नसीहत दे रहे थे कि खाली पेट दर्शन न करने जाएं। गर्मी तेज हो रही है जिससे डिहाइड्रेशन के साथ लोग बेहोश भी हो जा रहे हैं। उन्होंने बताया बहुत से श्रद्धालु दर्शन करने के बाद पानी और कुछ खाने का संकल्प लेकर आते हैं। गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जा रही है और दर्शन करने में समय लग रहा है। इसलिए लोग बीमार हो जा रहे हैं। वे श्रद्धालुओं का इलाज करने के साथ उन्हें खाली पेट ना रहने की सलाह भी दे रहे हैं।
प्रतिदिन एक डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ रहा है तापमान
आचार्य नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा के मुताबिक गर्मी बढ़ते क्रम में है। प्रतिदिन एक डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ रहा है। उन्होंने बताया शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री था लेकिन शनिवार को यही तापमान बढ़कर दिन का 36 डिग्री सेंटीग्रेड और रात का 21 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया।
उन्होंने मौसम में थोड़ा राहत देते हुए बताया की 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने की संभावना है ।कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। उनका कहना है की औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने तथा हवा सामान्य गति से पूर्वी की तरफ चलने की संभावना है।