शाओमी के फोन को लोग खूब पसंद करते हैं, और कंपनी भी हर रेंज के फोन की पेशकश करती है. हालांकि कंपनी अपने किफायत फोन के लिए ज्यादा पॉपुलर है. ऐसे में सोचिए अगर आपका फेवरेट फोन और भी सस्ते में मिल रहा हो तो कैसा रहेगा. यहां हम बात कर रहे हैं रेडमी 13C पर मिलने वाले ऑफर के बारे में. अमेज़न से मिली जानकारी के मुताबिक रेडमी 13C को 13,999 रुपये के बजाए 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एफेक्टिव कीमत के तौर पर इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि इसे बैंक ऑफर के साथ पेश किया गया है.
अगर आप भी 10,000 रुपये से कम बजट वाला कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस…
इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, और ये 1600 × 720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर फोन के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर के तौर पर तीसरा कैमरा भी मिलता है. सेल्फी के लिए फोन रेडमी के इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मौजूद है, जो MIUI 14 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. इसके अलावा यहां 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है. फोन में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट और टाइप-सी पोर्ट का भी सपोर्ट मिलता है.
.
Tags: Mobile Phone, Redmi, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 06:34 IST