मुंबईः बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जो 40-50 की उम्र पार कर चुके हैं और आज भी सिंगल हैं. इनमें जितेंद्र के बच्चों एकता कपूर, तुषार कपूर से लेकर अक्षय खन्ना, अभय देओल, तब्बू और सलमान खान जैसे स्टार्स के नाम भी शामिल हैं. बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से एक हैं, जो 50 साल की उम्र पार करने के बाद आज भी सिंगल हैं. करण जौहर भले 51 साल की उम्र में सिंगल हैं, लेकिन उन्होंने सरोगेसी के जरिए दो बच्चों यश और रूही को जरूर अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया है. इसमें उनकी मां ने भी उनका सपोर्ट किया और अब वह अपने बच्चों के साथ बेहद खुश हैं.
इस बीच करण ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया. करण जौहर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में “सिंगल स्टेटस” की ओर इशारा करते हुए एक नोट लिखा. अपने नोट में करण जौहर ने सिंगल रहने के फायदे बताए हैं और साथ ही अपनी बात रखते हुए ये तक कह दिया कि हर साल एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने से तो अच्छा है कि हर दिन नए शख्स को डेट करो. करण का ये पोस्ट अब काफी चर्चा में है.
करण ने अपने पोस्ट में लिखा, ”साथी के बिना जिंदगी काट लेंगे. एसी का टेंपरेचर नहीं बदलेगा, अगर किसी को प्यार नहीं मिल सकता है, तो यह ठीक है क्योंकि अलग बाथरूम पर कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा. एक ही पार्टनर से बंधकर रहने की डिमांड पूरी नहीं होगी. लाइफ और ऑप्शन आपको दूसरी बार नहीं मिलते. सिंगल स्टेटस को सेलिब्रेट करना अच्छा है. ‘एक और डेट’ पर जाना एनवर्सरी से बेहतर है.”
करण जौहर का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @karanjohar)
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने हाल ही में सारा अली खान-स्टारर स्ट्रीमिंग फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर ‘योद्धा’ का निर्माण किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. अब करण जौहर की तख्त, बेधड़क, किल, बैड न्यूज, जिगरा और मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्में हैं, जिन पर वह काम कर रहे हैं.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Karan johar
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 16:46 IST