चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक नगर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक चोपन के नेतत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को मुखबीर की सूचना पर समय लगभग 07:45 बजे करगरा मारकुण्डी मोड़ वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग से बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से ट्रैक्टर में बैठा एक व्यक्ति/अभियुक्त ऋतिक यादव पुत्र स्व० राजेश यादव निवासी महुआव खुर्द थाना चोपन मौके से भागने में सफल रहा।बाल अपचारी के कब्जे से एक ट्रैक्टर, ट्राली सहित बरामद हुई।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस ट्रैक्टर को मै तथा मेरा साथी ऋतिक यादव मिलकर 28 मार्च की रात में मरकुण्डी से एक व्यक्ति के घर के सामने से चुराये थे जिसे हम लोग आज मय ट्रैक्टर व टाली के साथ बेचने के लिए वाराणसी जा रहे थे कि पकड़े गये।उक्त चोरी किये गये ट्रैक्टर ट्राली के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर 29 मार्च को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी, सत्यम सरोज, इंद्र सोनकर इत्यादि लोग शामिल रहे।