ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। शनिवार तक प्रदेश में 3.53 लाख से अधिक लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए। इसके साथ ही अपराधिक छवि के व्यक्तियों के 291 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए, जबकि 3523 लाइसेंस निरस्त कर शस्त्र जमा कराए गए। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई में 9.34 लाख से ज्यादा लोग पाबंद भी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 32,23,023 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई है। सघन जांच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा राज्य के भीतर 1746 चेक पोस्ट संचालित हैं। पुलिस विभाग ने 1717 अवैध शस्त्र, 1752 कारतूस, छह किलोग्राम विस्फोटक व 87 बम बरामद बरामद करते हुए अवैध शस्त्र बनाने वाले 45 केन्द्रों को सीज किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और प्रवर्तन एजेंसियों के 732 दल 24 घंटे निगरानी के लिए क्रियाशील हैं। प्रथम चरण के मतदान के लिए 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीमें लगाई गई हैं। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने एवं अन्य मामलों में नौ एफआईआर भी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग समेतअन्य एजेंसियों द्वारा पहली मार्च से 23 मार्च तक कुल 7691.59 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया है।
कई इलाकों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जीप से लाईसेंसी शस्त्र को जमा करने की अपील कर रही है। पुलिस की इस अपील का इतना असर पड़ा की लाइसेंसी हथियार धारक थाने में लाईन लगा कर शस्त्र को जमा करा रहे हैं। प्रशासन लोकसभा चुनाव को शन्तिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह तैयारी में जुटा हुआ है।