ऐप पर पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जीएसटी और आबकारी के अफसर मिलकर काम करेंगे। शासन से जारी निर्देश में कहा गया है कि परचून, कबाड़ और अन्य वस्तुओं की आड़ में शराब की तस्करी करने की शिकायत मिल रही है। इसलिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब की अंतरराज्यीय तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग टीम गठित करें और आबकारी विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करे।
निर्देश में कहा गया है कि दोनों विभाग आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करें और नियमित छापेमारी करें। निर्देश मिलने के बाद जीएसटी विभाग में चार सचल दल का गठन किया गया है। जो वाहनों में परिवहन किए जाने वाले सामानों की जांच करेगा। शराब की तस्करी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इन वस्तुओं की ढुलाई पर रहेगी नजर
शासन से जीएसटी विभाग को कुल 20 वस्तुओं के परिवहन पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें रेडीमेड गारमेंट, टीवी, इलेक्ट्रानिक सामान, साड़ी, मोबाइल, ज्वेलरी, कूकर, मिक्सर ग्राइंडर, घड़ी, टार्च, खिलौना, हेलमेट, साइकिल, छाता, बाल्टी आदि शामिल है। अधिकारी उपरोक्त सामग्रियों के परिवहन पर नजर रखेंगे ताकि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार इन सामग्रियों को मतदाताओं में बांटकर रिझाने का प्रयास न कर सकें।