मुंबई. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि वह 2025 में अपने निर्धारित कार्यकाल के अंत के बाद पद पर बने रहने की संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं. जर्मनी के थॉमस बाख को 2013 में पहले आठ साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था और 2021 में अगले चार साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया था. 69 वर्षीय पूर्व ओलंपिक तलवारबाजी चैंपियन को 2025 के बाद भी पद पर बने रहने की अनुमति देने के लिए ओलंपिक चार्टर में बदलाव की आवश्यकता होगी जो वर्तमान में एक अध्यक्ष को दो कार्यकाल तक सीमित करता है.
आईओसी के सदस्यों ने किया आग्रह
आईओसी के सदस्यों ने रविवार को मौजूदा अध्यक्ष थॉमस बाख से 2025 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया. बाख आईओसी के नौवें अध्यक्ष हैं. ओलंपिक चार्टर के अनुसार कोई भी व्यक्ति 12 साल से अधिक समय तक आईओसी का अध्यक्ष नहीं रह सकता है. जॉक रोगे ने लंबे समय तक अध्यक्ष बने रहने की परंपरा को समाप्त करने के लिए यह नियम बनवाया था. बाख से पहले रोगे 2001 से 2013 तक आईओसी के अध्यक्ष रहे थे.
ये भी पढ़ें- क्या IOC अध्यक्ष बने रहेंगे थॉमस बाख? तीसरे कार्यकाल को लेकर ओलंपिक चार्टर में ऐसी है व्यवस्था, जानें
‘कुछ सदस्य चाहते हैं कि मैं पद पर बना रहूं’
बाख ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने पहले भी कुछ अफवाहें सुनी थीं और कुछ सदस्य चाहते थे कि मैं अपना जनादेश जारी रखूं, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह सत्र में आएगा.” उऩ्होंने कहा, “उनके लिए मुख्य रूप से दो प्रेरणाएं थीं. इनमें से कई सहकर्मी सोचते और महसूस करते हैं कि इतनी जल्दी चुनाव अभियान पेरिस 2024 खेलों की तैयारियों को बाधित करेगा जो ओलंपिक आंदोलन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.”
बाख को अपने कार्यकाल में ओलंपिक खेलों के लिए बोली लगाने और आयोजन की प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और कम खर्चीला बनाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा, “वे पिछले 10 साल में आईओसी द्वारा किए गए कार्यों के लिए अपनी मान्यता भी व्यक्त करना चाहते थे. और अपना मजबूत समर्थन दिखाना चाहते थे.”
जानें एक सदस्य ने क्या कहा
आईओसी के 141वें सत्र के पहले दिन इसके अधिकतर सदस्यों का मानना था कि बाख को 2025 में समाप्त होने वाले कार्यकाल के बाद भी तीसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बने रहना चाहिए. आईओसी के सदस्य लुइस मेजिया ओविदो ने कहा, ‘आपने हमें आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता दिखाया है. हमें इस (ओलंपिक) आंदोलन को आगे बढ़ाना है. इसलिए मैं इस बात को सबके सामने रख रहा हूं.’
आईओसी के इस सत्र के दौरान लॉस एंजिलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट सहित चार अन्य खेलों को शामिल करने के लिए सोमवार को मतदान होने की उम्मीद है.
.
Tags: International Olympic Committee, Thomas Bach
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 12:52 IST