घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल नगर पंचायत में शनिवार को स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।बताते चलें कि घोरावल नगर पंचायत में खिलाड़ियों के लिए कोई स्टेडियम नहीं है।लंबे अरसे से इसकी मांग नगर वासियों द्वारा की जा रही थी।शनिवार सुबह 10:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव ने भारतीय इंटर कॉलेज के पास बनने वाले खेल स्टेडियम के लिए भूमि पूजन किया।नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए भूमि पूजन किया गया।स्टेडियम बनाने की लागत करीब 91 लाख रुपए है।इसके लिए पूर्व में टेंडर जारी हो चुका है।भूमि पूजन के बाद अब तेजी से स्टेडियम का कार्य प्रारंभ होगा।उधर स्टेडियम के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने पर खेल प्रेमियों में फर्श का माहौल है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव, घोरावल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दया शंकर रौनियार, डीएन त्रिपाठी, संजय सिंह, विनोद कुमार, सभासद बच्चा कनौजिया, अवधेश कनौजिया, सत्यम मोदनवाल, सखावत अली इत्यादि मौजूद रहे।