घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। विकासखंड घोरावल के गुरेठ गांव में शनिवार को दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद रामसकल ने फीता काटकर किया।प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में गुरेठ ने दुबखिली को 21-12 व 21-16 से हराया।दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन आजाद वालीबाल क्लब गुरेठ की तरफ से कराया जा रहा है।मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद रामसकल ने अपने उद्बोधन में बताया कि पढ़ाई के साथ ही खेलकूद भी आवश्यक है।स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है।हर गांव में खेलकूद के लिए खेल मैदान तैयार करना है जिससे कि युवाओं की प्रतिभा को निखारा जा सके।वालीबाल,कबड्डी और खोखो जैसे खेलों को आगे बढ़ाना है।जिसके लिए बुद्धजीवियों को आगे बढ़कर कार्य करना पड़ेगा।बतौर अध्यक्ष पूर्व विधायक तीराथराज ने बताया कि वालीबाल प्रतियोगिता का 43 वर्ष का आयोजन हो रहा है।प्रतियोगिता की शुरुवात 1980 में की गई थी।जिसकी निरंतरता क्षेत्रीय सहयोग और लगन से बनी हुई है।रेफ़री की भूमिका हनुमान व धर्मेंद्र ने, स्कोरर की भूमिका भूपेंद्र व प्रीतम ने और कंमेंटेटर की भूमिका सर्वेश बाहुबली व विवेक ने निभाई।कार्यक्रम का संचालन अशोक सन्यासी ने किया।इस मौके पर कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर के डायरेक्टर संतोष सिंह,ग्राम प्रधान प्रभुनारायण श्रीवास्तव, संतोष सिंह, शिवकुमार, श्रीपति त्रिपाठी, भूपेंद्र सिंह, मुंशीलाल, सुरेंद्र, हनुमान बैसवार, बृजेश सिंह इत्यादि मौजूद रहे।