दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
– दो लेखपालों पर तहसीलदार के कार्यवाही के विरोध में दो दिनों से धरने पर थे दुद्धी तहसील के लेखपाल
दुद्धी। दुद्धी तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार द्वारा लापरवाही बरतने पर दो लेखपालों पर की गई कार्रवाई को लेकर धरनारत दुद्धी लेखपाल संघ का हड़ताल उप जिलाधिकारी सुरेश राय के समझाने बुझाने तथा आश्वासन देने पर शनिवार को खत्म हुआ।पूरे प्रकरण में दुद्धी लेखपाल संघ के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे दो साथी लेखपालों को बिना स्पष्टीकरण मांगे प्रतिकूल प्रविष्टि और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति दिया गया था जो गलत है।हम सब की मांग थी की लेखपालों पर की गयी कार्रवाई वापस ली जाए और कारण बताओ या स्पष्टीकरण मांगे बिना ऐसा दुबारा कार्यवाही न की जाए।यह दोनों हमारी शर्तें उप जिलाधिकारी द्वारा मानने का आश्वासन दिया गया है।जिसको लेकर हम सभी लेखपाल अपना धरना समाप्त करते हैं।उधर तहसील दिवस में शामिल होने तहसील मुख्यालय पहुंचे उप जिला अधिकारी सुरेश राय ने सबसे पहले धरने पर बैठे लेखपालों से मिले और उन्हें समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया।एसडीएम द्वारा कार्यवाही वापस लेने सहित अन्य गतिरोध को आपसी समन्वय से दूर करने के आश्वासन दिया गया।बतादे की लेखपालों का धरना शुक्रवार सुबह से चल रहा था जो आज दूसरे दिन समाप्त हुआ।