चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चौकी प्रभारी गुरमा द्वारा बीते सोमवार को मारकुण्डी बैराज मोड़ में संदिग्ध वाहनों/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान रावर्ट्सगंज की तरफ से आती हुई एक मोटर साईकिल जिस पर दो व्यक्ति पर संदेह होने की स्थिति में पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया।नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो चालक ने अपना नाम राजेश्वर सिंह पटेल पुत्र शिवनरायन सिंह पटेल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी ग्राम खैराही थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष बताया, पकड़े गये व्यक्तियो के निशानदेही व कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल (बजाज पल्सर 02 अदद, होण्डा लिवो 01 अदद) व चोरी की चार अदद मोबाईल व 340/- रूपया नगद बरामद हुआ।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।पुलिस के मुताबिक पकड़े गये दोनों अभियुक्तों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी गुरमा, हे0का0 विनय कुमार यादव, का0 रामप्रताप सिंह, का0 यशवंत सरोज, का0 सत्यम सरोज शामिल रहे।