रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
– जब हम अपने आप को सुरक्षित रखेंगे तभी हम सब भी सुरक्षित रहेंगे- एन. नागेश
रेणुकूट। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सुरक्षा सप्ताह का आयोजन पूरे उत्साह से किया जा रहा है।दिनांक 20 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश ने अन्य उच्चाधिकारियों एवं मान्यताप्राप्त श्रमिक संघों के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर सभी ने सुरक्षा शपथ ली।श्री नागेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिण्डाल्को में सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया जाता है और यहां के सभी कार्यक्रम एवं मीटिंग की शुरुआत ही सुरक्षा मंथन से होता है।उन्होंने कहा कि जब हम अपने आप को सुरक्षित रखेंगे तभी हम सब भी सुरक्षित रहेंगे।हमें अपने सुरक्षा स्टैण्डर्ड को और बढ़ाना है जिससे हम जीरो हार्म के लक्ष्य को पा सके। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र पाण्डेय ने किया जबकि डा0 प्रदीप ने सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न सुरक्षा प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी।प्रथम दिन सेफ्टी ग्राउण्ड पर फायर ड्रिल एवं फस्र्ट-एड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अल्युमिना, रिडक्शन, ब्वायलर व युटिलीटीज एवं फैब्रिकेशन प्लांट की टीमों ने भाग लेकर अग्निशमन उपकरणों के उपयोग से आग पर काबू पाने का प्रदर्शन किया और साथ ही फस्र्ट-एड के अंतर्गत सीपीआर का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के निर्णायक कर्नल रोहित शर्मा एवं डा0 अमित पाण्डये ने प्रदर्शन के आधार पर रिडक्शन की टीम को प्रथम, अल्युमिना को द्वितीय एवं ब्वायलर व युटिलीटीज़ की टीम को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया।चयनित टीमों को दिनांक 4 मार्च को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जायेगा।