दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
– मुकदमे की पत्रावली के निस्तारण में व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर भड़के अधिवक्ता
– एसडीम के स्थानांतरण तक न्यायालय उप जिलाधिकारी का होगा बहिष्कार
दुद्धी। मंगलवार को दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव के अगुवाई में दुद्धी बार संघ के अधिवक्ता तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी दुद्धी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे तथा तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की।यह सुन तहसीलदार व सीओ मौके पर पहुंचे तथा अधिवक्ताओं से इसका कारण पूछा तो अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से बताया कि उप जिलाधिकारी न्यायालय दुद्धी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मुकदमे की पत्रावली के निस्तारण में अनियमितता तथा वादकारियों से अभद्र व्यवहार करने के संबंध में हम सभी अधिवक्ता प्रार्थना पत्र लेकर आए हैं।इसके बाद उपस्थित अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को समझने का काफी प्रयास किया परंतु वह नहीं माने और एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलकर नारेबाजी करने लगे।उधर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया की दुद्धी बार एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तहसील मुख्यालय दुद्धी पर स्थित न्यायालय उपजिलाधिकारी दुद्धी में नियम एवं प्रक्रिया के विरूद्ध मुकदमें की पत्रावली बिना किसी वाद बिन्दु बनाये तथा साक्ष्य के मुकदमों की पत्रावली आदेश सुरक्षित कर लिया जा रहा है, तथा अनेकों मुकदमा की पत्रावली आदेश हेतु सुरक्षित करने के बाद न तो उसमें कोई आदेश पारित किया जा रहा है और न ही उसमें कोई तारीख ही नियत की जा रही है। न्यायालय उपजिलाधिकारी दुद्धी द्वारा वादकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।उपजिलाधिकारी दुद्धी में निवास भी नहीं करते है तथा लगातार तहसील मुख्यालय पर अनुपस्थित रहते है।उपजिलाधिकारी दुद्धी के ऐसे कृत्यों की बार एसोसिएशन दुद्धी आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से घोर निन्दा व भर्त्सना की गई तथा यह मॉग किया गया कि उपजिलाधिकारी दुद्धी का स्थानांतरण अन्यत्र कर, आरोपों की निष्पक्ष जाँच अबिलम्ब करायी जाये।इसके बाद अंत में प्रार्थना पत्र तहसीलदार दुद्धी तथा क्षेत्राधिकारी को सौपा गया।इस मौके पर उमेश गुप्ता, प्रदीप कुमार, महेंद्र कुमार कनौजिया, राजेश्वर प्रसाद, जितेंद्र कुमार तिवारी अनिल कुमार, कृष्ण कुमार अग्रहरी, छोटेलाल अग्रहरि के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।