श्रावस्ती में पुलिस एनकाउंटर हुआ है। मुठभेड़ 4 जिलों से वांटेड 50 इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रावस्ती में चार जिलों से वांटेड 50 हजार का इनामिया अभियुक्त सर्विलांस व थाना कोतवाली भिनगा की संयुक्त टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अदद तमंचा एक खोखा कारतूस,एक जिंदा कारतूस 315 बोर,एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
थाना इकौना के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त की गुरुवार की रात कोतवाली भिनगा क्षेत्र के अंटा तिराहा के पास मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस एवं कोतवाली भिनगा की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दी। इस पर अभियुक्त सोनू पुत्र मेवालाल निवासी दिनामगढ़ थाना इकौना श्रावस्ती के पैर में गोली लगी। जिसे इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया।
बदमाश को खोज रही थी 4 जिलों की पुलिस
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर देवी पाटन मंडल के चार जिलों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर से वांछित चल रहा था। यह परिक्षेत्र गोण्डा का 50 हज़ार रुपया का इनामिया अपराधी व जनपद बलरामपुर से 25 हजार का इनामिया अपराधी है। इसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास,चोरी,पशु चोरी आदि अन्य अपराधों के लगभग जनपद गोंडा में 08,बलरामपुर में 04,बहराइच में 05 तथा श्रावस्ती में 05 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के बरामद हुई है।