Bageshwar Baba Yatra: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकल जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में कई अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई भक्त यहां लगातार नंगे पैर चल रहा है, तो कोई नाचते हुए इस यात्रा को पूरा कर रहा है. एक भक्त तो ऐसा भी है, जो इस पदयात्रा के रथ को अपनी चोटी से खींच रहा है. बागेश्वर धाम का यह भक्त अपनी चोटी में रथ को बांधकर पूरी पदयात्रा में खींचते हुए चल रहा है.
चोटी से रथ खींच रहा भक्त
पथरी बाबा नाम का यह भक्त दिन भर अपनी चोटी की मदद से पदयात्रा के रथ को खींच रहा है. आधी यात्रा व इस प्रकार पूरी कर चुका है और ओरछा धाम तक ऐसे ही अपनी चोटी से इस रथ को खींचता रहेगा. पथरी बाबा ने लोकल 18 को बताया कि वह दमोह जिले के रहने वाले हैं. बागेश्वर धाम का भक्त है और आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर इस पदयात्रा में शामिल हुआ है. हिंदू राष्ट्र और सनातन एकता के लिए चल रहे रथ को वह अपनी चोटी से खींच रहा है.
इसे भी पढ़ें – ‘सबके लिए बने नहीं तो….’, बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कही ये बात
हिंदू राष्ट्र के लिए सब कुछ कुर्बान
पथरी बाबा ने बताया कि यह तीसरी यात्रा है जिसमें वह चोटी से रथ खींच रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अयोध्या तक चोटी से रथ खींचकर यात्रा की थी. इसके बाद गौ माता की सुरक्षा के लिए भी वह यात्रा निकल चुके हैं, जिसमें चोटी की मदद से ही यात्रा निकाली थी. उनका कहना है कि वो हिंदू राष्ट्र और सनातन एकता के लिए सब कुछ कुर्बान कर सकते हैं.
भक्तों दिख रहे हैं उत्साहित
बागेश्वर बाबा की यात्रा के दौरान सभी भक्त उत्साह से दिख रहे हैं. यात्रा जहां से भी गुजर रही है भव्य स्वागत हो रहा है. इस आर्टिकल में लगे वीडियो में आप भक्तों की यात्रा के लिए उत्सुकता देख सकते हैं.
Tags: Jhansi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 14:51 IST