चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। प्रीतनगर गड़ईडीह में नर्मदेश्वर महादेव पराम्बा शक्ति पीठ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में वृन्दावन से पधारीं पूज्य मां ने भक्त प्रह्लाद की पावन कथा श्रवण कराई भक्ति करने की कोई उम्र नही होती है।छोटी अवस्था में ही भक्त धुर्व और प्रह्लाद ने अपनी भक्ति की दृणता से प्रभु को प्राप्त किया, जो भी भक्त सच्चे भाव से प्रभु को पुकारता है प्रभु आने में देर नही लगाते है।संसार से हारकर जब गजेंद्र ने प्रभु को पुकारा तो गरुण को छोड़ प्रभु ने गजेंद्र के साथ ग्राह का भी उद्धार किया।समुद्र मंथन में 14 रत्न निकले, अमृत का कलश निकला, भगवान ने मोहिनी अवतार लेकर देवताओं को अमृत पान करवाया।सूर्य वंश के वर्णन के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कथा के बाद भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई।जन्मोत्सव की बधाइयों का आनंद सभी भक्तों ने नाचकर झूमकर लिया।ठाकुर जी ने वृज में आकर बाल लीलाएं की पूतना तृणावर्त, वकासुर, धेनुका सुर जैसे राक्षसों का उद्धार किया, माखन चोरी की लीला की, चीर हरण लीला कालिया मर्दन लीला और गिर्राज जी की पावन कथा श्रवण करवाई।इस मौके पर विनोद सिंह, बारमती देवी, प्रदीप अग्रवाल, हंसराज शुक्ला, दीनदयाल सिंह, लालजी मिश्रा, अरविंद उपाध्याय, रघुराई भारती, मोमबहादूर, आर पी राम, जयशंकर पाण्डेय, रमेश कुमार, नागेंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग बाग मौजूद रहे।