डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन संस्था सोनभद्र का छठवां स्थापना दिवस वैष्णो मंदिर स्थित एक सभागार में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अचलेश्वर महादेव मंदिर के महंत पंडित मुरली तिवारी के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।संस्था विगत छः वर्षों से जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लर्निंग आउट्कम को बढ़ाने के लिए काम कर रही है।युवा भारत और दृष्टिकोण विषय पर मध्य प्रदेश की संस्था मेरा गाँव मेरी दुनिया के सह-संस्थापक नागेश्वर पांचाल ने कहा कि युवाओं को सोचना पड़ेगा कि हमें अपने गाँव या जहां से भी वे हैं वहाँ की जरूरत क्या है हर जगह की अपनी चुनौती भी होती है और ताकत भी उसे युवा कैसे देख रहा है।युवाओं को स्वयं से प्रश्न करना होगा और समझना होगा।जालौन जिले के मलकापुर गाँव के ग्राम प्रधान अमित ने बताया कि उन्हें जब प्रधान चुना गया तो सिर्फ दो कारणों से एक कि महिलाओं और लड़कियों ने उनपर विश्वास किया कि इनके प्रधान बनने से सामाजिक व्यवस्था में सुधार होगा वे बेझिझक कहीं आने जाने में सक्षम होंगी।दूसरा कि गाँव की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।वही युवाओं के संदर्भ में उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ युवा कई बार कुछ ट्रैप में भी फँसता है उसे बचना होगा कई बार डिजिटली इतना जुड़ जाता है कि उसे ठहरकर सोचने का मौका ही नहीं मिलता उसका समय बहुत नष्ट हो जाता है इसलिए उसे अपने लिए कुछ दायरे निश्चित करने होंगे।उसे अपने लिए चीजों का चुनाव बहुत सोच समझकर करना होगा।युवा करने में सक्षम हैं लेकिन उसे करने के लिए स्वयं के स्तर पर सोचना होगा।दूसरे पैनल में स्थानीय युवा और अवसर पर चर्चा हुई जिसमें आत्माराम आईटीआई कॉलेज के संस्थापक नवनीत सिंह ने बताया कि हमारे जनपद में जो जनजातीय युवा हैं उनमें बहुत ऊर्जा है और वे बहुत सारे खेलों में पारंगत हैं , वे दौड़ में बहुत अच्छे हैं, यदि उन्हे आर्चरी, क्रिकेट, खो खो कबड्डी का बेहतर प्रशिक्षण और प्लेटफ़ॉर्म दिया जाए तो वे बहुत अच्छा कर सकते हैं और देश स्तर पर सोनभद्र का नाम कर सकते हैं।दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा जो इस साल मतदाता जागरूकता के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने सपने को जीना होगा उसपर काम करना होगा तभी आगे बढ़ पाएंगे और उसके लिए उन्हे संसाधन और परिवार का सहयोग बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में अलग-अलग सरकारी विद्यालय के छह बच्चों को अवॉर्ड भी दिया गया जिन्होंने देश स्तर पर आयोजित एक पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।संस्था के सह-संस्थापक चंद्र किरण तिवारी एवं निखिल शेट्टी ने उपक्रम के माध्यम से यहाँ के युवाओं को जुड़ने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान शिक्षक अरविन्द कुमार, तूलिका, नूतन, खुशबू, अंकित, ओम प्रकाश तिवारी, संजय पांडेय, शिवम मिश्रा आदि मौजूद रहें।