सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। सड़क सुरक्षा, दुर्घटना में रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए एक माह से चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का एआरटीओ कार्यालय परिसर में समारोह समापन आयोजित हुआ।कार्यक्रम में वाहन चालक व परिचालक शामिल हुए।बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यातायात क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह रहे, जिन्होंने आमजन के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया।उन्होंने वाहन चालकों को समझाया कि जीवन अनमोल है, इससे आँखे चार करें। सड़क पार करते समय पहले दाएं-बाएँ देखें फिर सड़क को पार करें।आपको बता दें महीने भर के राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।लोगों के जीवन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।दुर्घटना से बचने लोगों को सुरक्षा उपाय व सुझाव दिए गए।यातायात के पालन में शराब पीकर वाहन ना चलाए, ट्रिपलिंग सवारी ना करें, हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें, हेलमेट लगाए, स्पीड ड्राइविंग ना करें सहित ट्रैफिक रूल का पालन करें।एआरटीओ राजेश्वर यादव ने कहा कि यातायात से होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए विभाग, हम सब, परिजन, स्वयं अपनी अपनी जिम्मदारी पूर्वक सहयोग कर सहभागिता निभाए ताकी दुर्घटना के आंकड़ों में कमी लाई जा सके।एक बार मिलने वाले बहुमूल्य जीवन को बचाने में सभी सहयोग करें।इस मौके पर संभागीय निरीक्षक आलोक यादव, टीआई अमित सिंह, वरिष्ठ लिपिक कृपांकर दूबे, ललित त्रिपाठी, विनोद सोनकर, रामकुंअर खरवार, गुणवंती, सारथी अशोक पाण्डेय, हरिओम, राजू सिंह आदि रहे।