म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– नया तरीका इजात कर अवैध कटानकर्ताओं ने शुरू की तस्करी
म्योरपुर। स्थानीय वन रेंज में इन दिनों छूट प्रजाति के पेड़ों की कटान जमकर की जा रही है।यूकेलिप्टस समेत अन्य पेड़ों की कटान की आड़ में बेशकीमती पेड़ों की तस्करी भी की जा रही है।इसका ताजा उदाहरण पिपरी रेंज के वनकर्मियों द्वारा एक ट्रक पकड़े जाने के बाद हुआ है।म्योरपुर वन रेंज अंतर्गत विभिन्न इलाकों से इन दिनों लकड़ी तस्करों ने बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी का नया तरीका इजात कर लिया है।तस्करों द्वारा छूट प्रजाति के पेड़ों की आड़ में बेशकिमती लकड़ियों की तस्करी की जा रही है।छूट प्रजाति में खासकर यूकेलिप्टस की कटान इन दिनों इलाके में चरम पर है।इन पेड़ों की आड़ में बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी भी जमकर की जा रही है।यूकेलिप्टस के पेड़ों की आड़ में सागौन, महुआ, साखू व खैर समेत अन्य पेड़ों को बड़े बाजारों में छुपा कर भेज दिया जा रहा है।ऐसे में हर सप्ताह एक बड़ी खेप छूट प्रजाति के लकड़ियों की खेप भेजी जा रही है।ग्रामीणों की माने तो बिना जांच पड़ताल के लिए लड़कियों को आगे भेजा जा रहा है।अभी हाल ही में पिपरी के वन कर्मियों द्वारा इसी तरह के मामले का खुलासा किया गया है।ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी को लेकर जांच की मांग की है।