डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। चौकी क्षेत्र के बाड़ी मल्लहनी टोला के एक घर में गुरूवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण मोटरसाइकिल समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।अगलगी की घटना में लगभग एक लाख का नुकसान बताया गया।मल्हनी टोला निवासी बनारसी लाल निषाद पुत्र स्वर्गीय संपती निषाद विगत कई वर्षों से टोले में टिन शेड का कच्चा मकान बनाकर रहते है।उन्होंने बताया कि गुरूवार की सुबह वह ओबरा गए थे।शाम को घर वापस आकर अपने खाने के लिए भोजन बनाया व खाया इसके बाद चूल्हे की आग बुझककर दूसरे कमरे में सोने चले गए।रात्रि लगभग दो बजे अचानक घर में आग लग गई।टीन शेड व लकड़ियों की तेज आवाज सुनकर बाहर निकल कर आग की लपटें देख पड़ोसियों को मदद के करने के लिए बुलाया।तब तक देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई।आग इतनी तेज थी कि मोहल्ले लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आसपास के लोगों ने बाल्टी, लोटा में पानी लेकर किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक घर में रखी मोटरसाइकिल व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।गुहस्वामी द्वारा लगभग एक लाख का नुकसान बताया गया।आग लगने का करण स्पष्ट नही हो पाया घटना की जानकारी क्षेत्रिय लेखपाल को दे दी गई है।