बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– 116 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, बेरोजगारों में खुशी
बभनी। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला शुक्रवार को सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में लगाया गया।रोजगार मेले में 312 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 116 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया।शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सोनभद्र द्वारा विकास खंड बभनी के सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि नेपाल राष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र सह संगठन मंत्री आनंद तथा विशिष्ट अतिथि डा व्यास चंद्र विश्वकर्मा रहे।रोजगार मेले में मिंडा फुरुकवा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, ॠषि धातुएं, के पी पी स्पिनिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर, कृष्णा मारुति लिमिटेड तथा शिव शक्ति प्रमोटर ग्रुप कंपनियों ने प्रतिभाग किया।सभी कंपनियों ने अपने कंपनियों में युवाओं का नामांकन कर अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया।इस तरह से क्षेत्र के 312 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया।जिसमें 116 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया। नियुक्ति पत्र मिलते ही युवाओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।इस मौके पर जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन तथा जिला कौशल प्रबंध एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।