ओबरा (पीडी राय/राकेश अग्रहरि)
ओबरा। राष्ट्र सेविका समिति विंध्याचल और सोनभद्र विभाग द्वारा नगर में मातृ शक्ति के पंच दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग के चौथे दिन पथ संचलन कार्यक्रम हुआ।संगठित, सुसंस्कृत, ज्ञान और आत्मविश्वास से भरपूर नारी ही एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण करती है।मातृशक्तियों में विदुषियों और वीरांगनाओं का चरित्र निर्माण करना ही समिति का ध्येय है, जिससे राष्ट्र परम वैभव पर पहुंच कर संपूर्ण जगत का मार्गदर्शन कर सके।पथ संचलन दोपहर में आर्य समाज विद्या मंदिर से वीआईपी रोड होते हुए हनुमान मंदिर से चोपन रोड, सुदामा पाठक चौराहा से होकर गैस गोदाम रोड से गीता मन्दिर होते हुए पुनः आर्य विद्या मन्दिर पर समापन हुआ।
मार्ग में मातृशक्तियों का उत्साहवर्धन करने हेतु घरों से बाहर आकर पूरे मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।इस मौके पर प्रान्त कार्यवाहिका काशी प्रान्त माया पांडेय, प्रान्त शारिरिक प्रमुख काशी प्रान्त कविता जी, विभाग कार्यवाहिका सोनभद्र गीतांजलि चौबे, वर्गधिकारी राखी जी, मुख्य शिक्षिका प्रियंका जी, जिला कार्यवाहिका रमा दुबे, जिला बौद्धिक प्रमुख आकांक्षा जी नगर कार्यवाहिका रिंकी यादव, नगर शारिरिक प्रमुख शकुंतला जी, नगर संपर्क प्रमुख कंचन जी, उषा जी, ममता जी, पूनम जी, सरिता जी, आरएसएस जिला कार्यवाह रविन्द्र जी, नगर कार्यवाह मृदुल जी, सहनगर कार्यवाह यश जी, धुरन्धर शर्मा, विवेक मालवीय, मनोज सिंह सहित सैकड़ो स्वयंसेवक एवं दर्जनों स्वयंसेविका महिलाएं शामिल रही।