ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। ओबरा तापीय परियोजना की इकाई संख्या सात से मोटर व अन्य सामग्री गायब करने के मामले में ओबरा पुलिस ने बीते सोमवार की देर रात संबंधित कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।तापीय परियोजना में कार्यत अधिशासी अभियंता रिजवी अहसन ने स्थानीय थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीते 18 मई 2022 को ताप विद्युत गृह की इकाई एक से 6 एवं आठ का डिसमेंटलिंग का कार्य मेसर्स चिनार स्टील सीमेंट सेंटर प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता को दिया गया था।बताया कि वही पर स्थित इकाई संख्या सात जो कि उनके कार्य क्षेत्र में नही है उस इकाई की कुछ मोटर व अन्य सामग्री वहां से गायब है।श्री अहसन ने बताया कि चूंकि अन्य इकाइयों का डिसमेंटलिंग का कार्य मेसर्स चिनार कम्पनी द्वारा किया जा रहा था, उन्हें संदेह है कि उक्त कम्पनी द्वारा ही इकाई संख्या सात से मोटर व अन्य सामग्रियां डिस्मेंटल कर गायब कर दी गयी है।मामले में कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अधिशासी अभियंता रिजवी अहसन की तहरीर पर उक्त कम्पनी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।बतादे की कुछ दिन पूर्व ओबरा तापीय परियोजना की इकाई के डिस्मेंटल के दौरान अनिमियता पाए जाने पर उत्पादन निगम प्रबंधन ने आठ कर्मियों पर निलंबन की कार्यवाई की गई थी जिसके बाद से ही हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।