रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के मड़इया गांव के समीप सोमवार की दोपहर हुए हादसे के बाद देर शाम वाहनों को रोकने के दौरान सड़क पर खड़े थाने के सब इंस्पेक्टर को बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया जिससे नायब दरोगा और बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना से हड़कंप मच गया और आनन फानन में सभी को हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा सभी की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।रेणुकूट नगर के विश्वकर्मा नगर में रहने वाला रोहन उम्र 18 वर्ष व शुभम उम्र 19 वर्ष बाइक से तुर्रा की ओर जा रहे थे।इस दौरान थाने के कुछ पहले सब इंस्पेक्टर भैयालाल यादव वाहनों को रोकने के लिए सड़क पर खड़े थे।बाइक सवार युवक रेणुकूट से काफी तेज से बाइक लेकर आते हुए सब इंस्पेक्टर को धक्का मारते हुए खुद भी बाइक से गिर गए। अचानक हुए इस हादसे में सब इंस्पेक्टर के साथ साथ दोनों युवकों को भी चोट लगी।घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया तत्काल मौके पर मौजूद सिपाहियों और अन्य लोगों द्वारा उन्हें वाहन पर लादकर हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को वाराणसी रेफर कर दिया गया।पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।