ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। कुशवाहा समाज की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर रविवार को कुशवाहा समाज भवन में बैठक रखी गई।इस दौरान कुशवाहा समाज के संगठन में सक्रियता लाने एवं सामाजिक उद्देश्यों की संरचना को समाज के सिद्धांतों के अनुरूप जमीन पर उतारने को लेकर सभी को जागरूक किया गया।वहीं पुरानी कार्यकारिणी में कुछ लोगों के ओबरा से बाहर चले जाने के कारण पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन को लेकर समाज के सम्मानित लोगों द्वारा सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया के तहत चयन किया गया।जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में देव प्रकाश मौर्य और चुनाव अधिकारी गणेश कुशवाहा,शशि हास सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।समाज के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रमेश कुमार मौर्य को दी गयी।कृष्णानंद सिंह तथा रमिता मौर्य को उपाध्यक्ष बनाया गया।शेषनाथ सिंह को सचिव का पद भार दिया गया।रामदेव मौर्य तथा पुष्पा सिंह उपसचिव बने।ईश्वर दयाल मौर्य कोषाध्यक्ष, निर्मल सिंह लेखा निरीक्षक के साथ संगठन सचिव के पदों पर महेंद्र कुमार सिंह, राम पदारथ मौर्य, राधिका देवी, सुशीला सिंह, श्वेता सिंह, सुषमा मौर्य, रम्भा, मीडिया प्रभारी का पद अरविन्द कुशवाहा को दिया गया।समाज की जिम्मेदारियों को समाज के सम्मानित लोगों के द्वारा नयी जिम्मेदारी को सौपा गया जिसमें कि समाज में महिलाओं कि भागीदारी के साथ समाज को और भी संगठित एवं सक्रिय किया जा सके।कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर 2024 का चुनाव सफल बनाने में अपनी भागीदार निभाई।