ओबरा (सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली गाँव निवासी पवन कुमार पांडेय के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 6 लाख 95 हजार 512 रुपये उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है।थाने में दी तहरीर में पीड़ित श्री पांडेय ने बताया कि ठगों ने उनके नाबालिग पुत्र पीयूष को बहला फुसलाकर उसके मोबाइल के माध्यम से 9 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच मे खाते से अवैध तरीके से 6 लाख 95 हजार 512 रुपये की निकासी कर ली।रकम निकासी की जानकारी होने पर पवन सकते में आ गया।उन्होंने बैंक प्रबंधन से संपर्क साध कर यह जानकारी दिया कि उनके खाते से अवैध तरीके से राशि निकाल ली गई है।बैंक से मिले निकासी साक्ष्य के साथ उन्होंने ओबरा थाने में अनीता, सौरभ कुमार, अरविंद कुमार, रोहित कुमार पांडेय, अल्ताफ अंसारी, शुभम सोनी निवासीगण ओबरा के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।मामले में पुलिस ने बताया कि पवन पांडेय की तहरीर पर उक्त 6 लोगो के विरुद्ध धारा 406, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।मामले में पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।