घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवलीमयदेवली गांव में पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को दिन में 11 बजे आमने सामने अल्टो कार व डीसीएम डाक पार्सल गाड़ी के टक्कर में अल्टो कार सवार पेशकार की मौके पर मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय महेंद्र नाथ मालवीय पुत्र केदारनाथ मालवीय निवासी कस्बा रावर्ट्सगंज, थाना कोतवाली रावर्ट्सगंज घोरावल तहसील में तहसीलदार के पेशकार के पद पर तैनात थे।ये अपने अल्टो कार से प्रतिदिन की भांति स्वयं ड्राइव करते हुए बुधवार को सुबह करीब ग्यारह बजे केवली गांव में पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे, कि सामने से तेज गति में आ रही डीसीएम डाक पार्सल गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई, जहां अल्टो सवार तहसीलदार के पेशकार महेंद्रनाथ मालवीय की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, एस एच ओ कमलेश पाल, चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह व नायब तहसीलदार विदित तिवारी के साथ ही एसडीएम अजय कुमार सिंह अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बुधवार को ही करीब ढाई बजे भिजवा दिया।पेशकार के मौत की खबर लगते ही सीएचसी में भारी संख्या में अधिवक्तागण, राजस्वकर्मी, संभ्रांत नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।बताते चलें कि दिनांक 7 दिसंबर को मृतक पेशकार के बेटी की शादी होनी थी।पुलिस ने डीसीएम डाक पार्सल गाड़ी को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने पर लगी है।डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।