बीजपुर (रामबली मिश्रा)
– कई विद्यालय बन्द पाये गए
बीजपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत ने बुधवार को न्याय पंचायत जरहा के दर्जनों विद्यालयों व परिषदीय विद्यालयों का औचिक निरीक्षण किया।जांच के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।कुछ विद्यालय बंद मिले।इस पर सख्त कार्यवाही करते हुए बीईओ ने कई शिक्षकों का वेतन रोका।जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय झीलों की ज्योति मौर्य सहायक अध्यापिका श्वेता जायसवाल, सहायक अध्यापिका दयानंद, शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए।विद्यालय में निरीक्षण का समय 10:10, यूपीएस जिलों में 10:20 पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी जिसमें दो शिक्षको की तैनाती में से पवन कुमार शुक्ला उपस्थित और आदर्श कुमार दीक्षित अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित शिक्षक के ऊपर वेतन रोकने की संस्कृति दी गई।इसी क्रम में की खमरिया विद्यालय में सुबह 10:40 पहुंचे जहा मुरलीधर पांडे मेडिकल अवकाश पर, रवि शंकर सिंह अनुपस्थित पाए गए, राहुल सोनकर प्रभारी शिक्षक और शिक्षामित्र कार्यरत पाए गए।खमरिया में 11:15 पर निरीक्षण किया गया जिसमें मनीष सिंह, प्रभारी शिक्षिका उपस्थित पद्मिनी सिंह 1 सितंबर से लगातार अनुपस्थित जिनका पूर्व से वेतन अवरोध किया जा चुका है तथा ललिता देवी शिक्षा मित्र उपस्थित पाई गई।अप यूपीएस नागराज का अनुसरण 11:15 पर किया गया जिसमें प्रभारी शिक्षक अनिल कुमार द्विवेदी अवकाश पर मिले, विद्यालय में कुल नामांकन साथ जो उपस्थित जहां की उपस्थिति केवल चार छात्र ही महज मिले जिनकी उपस्थिति अत्यंत ही निंदनीय रही।नागराज में मुमताज अहमद सहायक अध्यापक उपस्थित पाए गए।बाबूराम शिक्षा मित्र हस्ताक्षर बना मिला परंतु विद्यालय पर नहीं थे।प्राथमिक विद्यालय मनरहुआ के सहायक अध्यापक गौतम यादव अनुपस्थित बिना सूचना के रहे, संतोष कुमार शिक्षामित्र, अर्चना देवी शिक्षामित्र उपस्थिति पाई गई जहां नामांकन 102 के सापेक्ष उपस्थित छात्रों की संख्या 64 रही।कोटा पिंडारी में गिरीश कुमार प्रधानाध्यापक 2 दिन से अनुपस्थित पाए गए, संगीता चौधरी सहायक अध्यापिका मेडिकल पर रही।अनुदेशक रुचि सिंह, सहायक अध्यापक रंजना दुबे, अनुदेशक उपस्थिति पाई गई जहां नामांकन 217 छात्रों में से 162 उपस्थित रहे।वहीं प्राथमिक विद्यालय कोटा पिंडारी में 2:20 पर निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सतीश कुमार प्रभारी शिक्षक अवकाश पर मिले, कलावती शिक्षा मित्र विद्यालय में शिक्षण कार्य करते पाई गई।विद्यालय में 128 नामांकन के सापेक्ष 90 छात्र उपस्थित पाए गए।इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बूढ़ा का 2:30 पर निरीक्षण किया गया।विद्यालय में कार्यरत राजेश कुमार जायसवाल सहायक अध्यापक उपस्थित पाए गए।विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 77 में 46 छात्र उपस्थित पाए गए।इस दौरान अनुपस्थित पाए गए।शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने उनके वेतन को अवरोध करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को संस्कृति भेजा।बीईओ के निरीक्षण से शिक्षकों में खलबली मची रही।यूपीएस नागराज के निरीक्षण के दरमियान विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अनिल द्विवेदी के द्वारा तमाम प्रकार की अभिलेखीय अनियमित पाई गई। यहां तक की बगल में प्राथमिक विद्यालय नागराज का वित्तीय प्रभार तमाम वित्तीय अनियमितता पाई गई।यूपी एस नगराज के शिक्षक अनिल द्विवेदी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय नागराज का वित्तीय प्रभार आज तक उक्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मुमताज अहमद को नहीं दिया गया।