करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया ठकुराई ग्राम पंचायत के पुरवा खर्रा गोपालपुर निवासी 30 वर्षीय राम सजीवन चौहान पुत्र रामानंद चौहान की बीते गुरुवार को देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी।मृतक के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पंकज सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ अन्य लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित सिंह ने बताया कि हत्या रुपयों के लेन देन के चलते हुई है, मृतक राम सजीवन चौहान ने आरोपी पंकज कुमार सिंह पुत्र भुवनेश्वर सिंह निवासी सिरसिया ठकुराई खैरपुर को चालिस हजार रुपये उधार दिया था जिसमें से पंकज ने बीस हजार रुपये कुछ दिन पहले वापस कर दिया था।शेष बीस हजार रुपये मृतक राम सजीवन चौहान द्वारा गाड़ी का किस्त देने के लिए बार बार मांगा जा रहा था, जिसके चलते हत्या की बात बतायी जा रही है, हलांकि पुलिस का यह भी मानना है कि बीस हजार रुपये को लेकर हत्या के अलावा कहीं दूसरा पहलू भी हो सकता है, हत्या के बाद गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा परिजनों को हत्या होने की जानकारी दी गई।इस सम्बन्ध मे पुलिस गहनता से जाँच कर रही है।हत्या मे अकेले एक ही व्यक्ति शामिल था या अन्य लोग भी इसकी जाँच की जा रही है।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटनास्थल लोहरतलिया बस्ती से लगभग दो किमी उत्तर जंगल के झाड़ियों की तरफ है, जहाँ कोई आम रास्ता नहीं है, केवल दिन मे ही ज्यादातर चरवाहों के अलावा किसी का आना जाना नहीं होता है, ऐसे सूनसान स्थान पर किसने फोन करके मृतक को रात में बुलाया, इन तमाम बिन्दुओं पर पुलिस द्वारा छानबीन किया जा रहा है।थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के कारण व अन्य पहलुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है।वही इस मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया कि अभियुक्त पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया गया है।बताया कि अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।