विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा में स्थित कंपोजिट विद्यालय में अध्यनरत छात्र व छात्राओं ने आज आगामी दीपावली के पावन पर्व पर प्रार्थना स्थल पर यह संकल्प लिया कि इस दीपावली पर हम सभी छात्र-छात्राएं पटाखे नहीं छोड़ेंगे।अपने घरों को इलेक्ट्रॉनिक झालर बत्ती से नहीं सजाएंगे बल्कि मिट्टी के बने दिए से ही घरों को रोशन करेंगे।मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य राजकमल ने छात्रों को बताया कि वर्तमान समय में जहां पूरा वायुमंडल प्रदूषण की मार को झेल रहा है इससे निजात पाने के लिए तथा प्रदूषण को काम करने के लिए हम सभी लोग मिट्टी के दिए बेचने वाले लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए खरीदारी करेंगे तथा इलेक्ट्रॉनिक झालरों की खरीदारी नहीं करेंगे, साथ ही साथ पटाखे नहीं छोड़ेंगे तथा एक संदेश दिया “पटाखे नहीं पेड़ लगाओ, स्वस्थ रहो ऑक्सीजन बढ़ाओ” को घर-घर तक पहुंचना है।आगामी दीपावली के पावन पर्व पर आज के बाद जो अवकाश हो रहा है उस अवकाश में अपने घर परिवार के साथ-साथ पास पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करेंगे तथा यह संकल्प दिलाया गया कि दीपावली पर मिट्टी के दिए से ही घर को रोशन करेंगे क्योंकि दीपावली दीपों का ही त्यौहार है।दीपावली उत्सव पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व दीपक जला कर हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाएंगे।पटाखे चलाने से आग व शरीर के अंगों को क्षतिग्रस्त होने का भी खतरा रहता है।नवदीप जले, नव फूल खिले नित नई बहार मिले दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।इस अवसर पर सभी शिक्षक गण अंजू रानी, अनुराग तिवारी, शालिनी कुमारी, पद्मावती देवी, चंचल कुमारी सहित तमाम बच्चे मौजूद रहे।