ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। वरिष्ठ अधिवक्ता का अपमान तथा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार से क्षुब्ध अधिवक्ता बीते बुधवार को तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए थे।गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे उप जिलाधिकारी ओबरा प्यारेलाल मौर्य द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए अधिवक्ताओं को वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया।इस दौरान सोनाचल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपूरचंद पांडे, महामंत्री दिनेश दुबे, पूर्व महामंत्री अनिल मिश्रा तथा उमेश शुक्ला ने उप जिलाधिकारी से वार्ता किया।उपजिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं की समस्त मांगो को मानते हुए 30 नवंबर तक संबंधित मांगो पर अमल करने का आश्वासन दिया।उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने धरने को समाप्त कर दिया।इस दौरान तहसीलदार ओबरा अंजनी गुप्ता, अनिल चौधरी, आनंद श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी, हरेंद्र सिंह, राजेश गौतम, पंकज राव, कमलेश यादव, मनोज पाठक, अनिल भारती, राजू पाठक, ब्रह्मा कुमार, रवि पांडे, रमेश मिश्रा, सुशील पाण्डेय, मयंक मिश्रा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।