डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। ओबरा वन प्रभाग अन्तर्गत डाला रेंज के प्रतिबंधित खनन एरिया चुनियरा टोला व गोरादह में सोन नदी से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टरों से उसकी ढुलाई की जा रही है।सूत्रों की मानें तो अवैध खननकर्ता रात्रि में अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।डाला वन रेंज अंतर्गत शवदाह स्थल गोरादह व चुनियरा टोला सोन नदी क्षेत्र के प्रतिबंधित बालू खनन एरिया में नदी से बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टरों द्वारा परिवहन किया जा रहा है।अवैध बालू खनन का कार्य ज्यादातर ट्रैक्टर संचालक द्वारा ही कराए जाने की चर्चाएं होती हैं।बताया जाता है कि अधिकारियों की सख्ती के कारण विगत वर्षों से उक्त क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य नहीं हो रहा था।लेकिन इस बीच दो तीन दिनों से अवैध खननकर्ता पुनः सक्रिय होकर ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन को अंजाम देने में लगे हैं।किसकी मिली भगत से यह लुकाछिपी का खेल चल रहा है यह तो अवैध खनन कर्ताओं के पकड़े जाने पर ही पता चल पाएगा।प्रतिबंधित बालू खनन एरिया में हो रहे अवैध खनन से जलीय जंतुओं के साथ ही पर्यावरणीय संतुलन भी बिगड़ने की संभावना बनी रहती है।अवैध खनन कर रहे लोगों को न तो क्षेत्र के वन विभाग से डर है और न ही पुलिस प्रशासन से।रात होते ही ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू नदी में लोडकर उसकी ढुलाई की जा रही है।क्षेत्र के वन दरोगा त्रिलोकी दूबे ने कहा कि अवैध खनन की जानकारी नहीं है।फिर भी अब जानकारी मिली है तो जरूर देखवाता हूँ।